योगी ने किया हुनर हाट का उद्घाटन, यूपी के हर जिले की अपनी अलग पहचान-योगी 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवध शिल्प ग्राम में हुनर हाट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कुटीर और परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा दे रही है।लखनऊ में देश के हुनर को जोरदार तरीके से प्रस्तुत करने के लिए यह हुनर हॉट को शुरू करने का शुभारंभ हुआ है।इसके लिए उन्होंने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को बधाई दिया। मुख्यमंत्री ने  बताया कि एक समय यूपी इस मामले में नम्बर एक स्थान पर था। लेकिन पिछली सरकार में इसके उपेक्षित होने की वजह से शिल्पकारों ने मुख मोड़ लिया, जिससे हमारी दस्तकारी शिल्पकारी गायब हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उन कारीगरों को अपने उत्पादों के लिए एक उचित प्लेटफार्म दिया जा रहा है। पूरे देश मे उत्तर प्रदेश सरकार ने ही वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की योजना को शुरुआत किया। 68 वर्षो में पहली बार हमारी सरकार ने यूपी के स्थापना दिवस को मना कर
ऐतिहासिक बनाया। यूपी के कारीगरों की मेहनत और शिल्पकारों के सहयोग से यूपी का प्रोडक्ट बाहर भेजने में प्रदेश का योगदान 18, 19 फीसदी हुआ।
इसके पहले ये केवल 8 फीसदी होती थी। उन्होंने कहा कि इन कारीगरों को जमीन की नहीं सरकार के सहयोग की जरूरत पड़ती है। विगत दो वर्षों में मैंने महसूस किया है इनको सहयोग मिल जाये तो यही कारीगर देश विदेश को लोहा मनवाने की हिम्मत रखते है। यूपी के हर जनपद में अपनी अलग पहचान है। कन्नौज महक के लिए तो मेरठ क्रिकेट के बैट के प्रोडक्ट के लिए विख्यात है।हमारी सरकार ने इस लिए वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट लागू किया था कि हमारे परम्परागत प्रोडक्ट की स्थित बाजार में और मजबूत हो। हमने विश्वकर्मा समाज योजना की शुरुवात किया।इससे माटी कुम्हार, लोहार उनके परंपरागत कला को आगे बढ़ाने में सरकार की मदत मिली। सरकार ने निर्णय लिया है कि युवाओं को परम्परागत कार्यो को करने के लिए ट्रेनिग देकर प्रमाण पत्र देगे।साथ ही उन्हें टूल किट भी दिया जा रहा है जिससे वो अपना काम शुरू कर सकें। ऐसे युवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पैसे की व्यवस्था किया है। अब हुनरमंद युवा पीएम सीएम रोजगार योजना के अन्तर्गत लोन के सकते हैं। गांव में  तालाबो की सफाई के लिए कुम्हारों को दिया जिससे वो फ़्री में मिट्टी ले जाये। इससे तालाब का जल संरक्षण भी होगा और कुम्हार को फ्री में मिट्टी मिलेगी, उनकी आय दुगनी होगी। देश में 16 हुनर हाट का आयोजन हुआ है।लखनऊ के बाद हैदराबाद, चंडीगढ़ में आयोजन होगा।