यूसुफपुर में हुए हत्याकांड के परिजनों को दी 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता


लखनऊ।  उत्तर प्रदेश  के उपमुख्यमंत्री   केशव प्रसाद मौर्य  ने आज  जनपद प्रयागराज के  अमर शहीद चंद्रशेखर उद्यान  की पब्लिक लाइब्रेरी भवन में  उत्तर प्रदेश  विधानमंडल की  प्रथम बैठक के  133 वें वर्ष पर आयोजित' प्रयागराज गौरव अनुभूति 'कार्यक्रम को  मुख्य अतिथि के रूप में  संबोधित किया । उन्होंने  अपने सारगर्भित उद्बोधन में उपस्थित लोगों में  नई ऊर्जा का  संचार किया ।प्रयागराज गौरव  अनुभूति  कार्यक्रम की सराहना करते हुए  उन्होंने कहा  कि ऐसे  कार्यक्रमों के आयोजन से  लोगों में सार्थक  व सकारात्मक संदेश  जाता है  तथा इससे  प्रेरणा भी मिलती है ।उपमुख्यमंत्री   केशव मौर्या ने  आज  प्रयागराथ  के सोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम यूसुफपुर में हुए हत्याकांड में  आहत परिजनों  को  सांत्वना  प्रदान की एवं  आर्थिक सहायता के रूप में  25लाख रुपए का  चेक भेंट किया  और कहा  की  दोषियों के विरुद्ध  कठोर कार्रवाई  की जाएगी  । उन्होंने परिजनों को शहर में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।