आईआरसीटीसी कराएगा श्री रामायण यात्रा

लखनऊ।


आईआरसीटीसी की विशेष ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस एवं श्रीलंका की श्री रामायण यात्रा का संचालन इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 ( आईआरसीटीसी ) श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दिनांक 28.03.2020 से 13.04.2020 तक करेगा । जो 16 रात्रि एवं 17 दिन का पैकेज है ।


इसके अन्तर्गत अयोध्या में राम जन्मभूमि , हनुमानगढ़ी , रामकोट , कानन भवन मंदिर , नंदीग्राम में भरत मंदिर और भरतकुंड , सीतामढ़ी में सीतामढ़ी , और पुनौराधाम का जानकी मंदिर , जनकपुर में राम जानकी मंदिर , वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर , संकट मोचन मंदिर , काशी विश्वनाथ मंदिर , सीता समाहित स्थल / सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर , प्रयाग में भारद्वाज आश्रम , गंगा - यमुना संगम , हनुमान मंदिर , श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि समाधि , रामचौरा , चित्रकूट में गुप्त गोदावरी , रामधाट , भरत मिलाप मंदिर , सती अनुसुइया मंदिर , नासिक में त्रयम्बकेश्वर मंदिर , पंचवटी , सीता गुफा , कालाराम मंदिर , हम्पी में अन्जनादरी पर्वत , ऋषमुख द्वीप , सुग्रीव गुफा , रघुनाथ मंदिर एवं कांचीपुरम में विष्णु कांची मंदिर , रामेश्वरम में शिव मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जायेगी । इस ट्रेन में बैठने की सुविधा दिल्ली , गाजियाबाद , मुरादाबाद , बरेली एवं लखनऊ से उपलब्ध है । इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मात्र 16 , 065 / - रूपया (नॉन एसी स्लीपर क्लास) एवं मात्र 26 , 775 / - रूपया (3एसी स्लीपर क्लास) है । वहीं श्रीलंका की श्री रामायण यात्रा पैकेज में कोलम्बो में विभीषण मन्दिर एवं कलेनियाँ महल , रामबोडा में हनुमान मन्दिर , नुवारा एलिया में गायत्री पदम , सीता अम्मा मन्दिर , अशोक वाटिका , दिवाराम्पोला मन्दिर ( सीता अग्नि परीक्षा स्थल ) , चिला में मुनीश्वरम मन्दिर एवं मुनावरी प्राचीन शिव मन्दिर के दर्शन आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा । चेन्नई - कोलंबो - दिल्ली की हवाई यात्रा , डीलक्स होटलों में 3 रात्रि का विश्राम , नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन , वातानुकूलित बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण , श्रीलंका वीजा , आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर की सेवाएं , यात्रा बीमा सम्मिलित है । पैकेज का मूल्य रू0 37 , 800 / - प्रति व्यक्ति  है । की जा सकती है ।