जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी आजीवन सहयोग निधि हेतु जबलपुर संभाग की बैठक भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह आजीवन सहयोग निधि संभागीय प्रभारी जयंत मलैया एवं संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन को खड़ा करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान कार्यकर्ताओं का है और पार्टी की विभिन्न गतिविधियों एवं संचालन हेतु पार्टी के कार्यकर्ता औ शुभ चिंतक आजीवन सहयोग निधि के माध्यम से अपना योगदान देते हैं जिससे पार्टी के कार्यक्रम संचालित होते हैं और हम सभी का दायित्व है कि, संगठन से प्राप्त लक्ष्य को समय सीमा पर पूर्ण करते हुये अपना योगदान दें।
संभागीय प्रभारी जयंत मलैया ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि, प्रदेश संगठन द्वारा प्रत्येक जिले को आजीवन सहयोग निधि हेतु जो लक्ष्य दिया गया है उसे पूरा करने के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को अपना समर्पण देना चाहिए तथा पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों के बीच जाकर भी आजीवन सहयोग निधि का समर्पण लेना होगा।
बैठक में जबलपुर नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, कटनी अध्यक्ष राम रतन पायल, डिण्डौरी अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, मण्डला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, नरसिंहपुर अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, छिंदवाड़ा अध्यक्ष विवेक साहू बन्टी, आजीवन सहयोग निधि नगर सहप्रभारी पंकज दुबे, राजेश द्विवेदी, ग्रामीण सहप्रभारी राजेश दाहिया, राजकुमार पटेल, कटनी से गणेश राव, चेतन हिंदुजा, डिण्डोरी से सुधीर दत्त तिवारी, अनूप गुप्ता, मण्डला से विनोद कुश्वाहा, गिरिष चन्दानी, सिवनी से संतोष अग्रवाल, नरसिंपुर से विधायक जालम सिंह पटेल, गौतम सिंह पटैल, छिंदवाड़ा से परमजीत विज, टीकाराम चन्द्रवंशी एवं राहुल माहौर उपस्थित थे।
इसके पूर्व संभागीय प्रभारी जयंत मलैया ने भाजपा नगर एवं ग्रामीण के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आजीवन सहयोग निधि हेतु बैठक की।