लखनऊः। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज वाराणसी में लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों की गहन समीक्षा की ।उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बनारस में युद्ध स्तर पर कार्य करके सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य मे मानको और गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा तथा सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अभियान चलाकर सारे कार्य जल्दी से जल्दी पूरे किए जाएं ।उन्होंने बनारस में बनाई जा रही सभी सड़को व पुलो व फ्लाईओवर आदि के कार्यों की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी हासिल की ।विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कंस्ट्रक्शन डिवीजन भवन से संबंधित कार्यों का विवरण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका और अधिशासी अभियंता( कंस्ट्रक्शन डिवीजन भवन )बैठक में अनुपस्थित भी रहे ।इस पर उपमुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता (सी0डी0 भवन ) सतीश चंद्र वर्मा को तत्काल निलंबित कर मुख्यालय से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजवंशी सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र वर्मा निलंबित