डीआरएम ने लखीमपुर - मैलानी खण्ड पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया


लखनऊ।लखीमपुर - मैलानी खण्ड पर आज मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने  लखीमपुर , फरधान , गोलागोकरणनाथ , बांकेगंज तथा मैलानी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन परिसर , स्टेशन प्लेटफार्म , साफ - सफाई , सुरक्षा , संरक्षा , पेयजल आपूर्ति , प्रकाश व्यवस्था , शौचालय , प्रतीक्षालय , फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन पर हो रहे विद्युत , सिगनल , परिचालन , इंजीनियरिंग तथा वाणिज्यिक कार्यो का विस्तृत निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया । उन्होंने स्टेशन परिसर को अनाधिकृत अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया तथा स्टेशन भवन को स्वच्छ एवं उन्नत सुविधाओं से युक्त करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया ।


पंचम जिला स्काउट रैली सम्पन्न


इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तौलिया , वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर ( ओ . एण्ड . एफ ) सुधीर सिंह , वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार , वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस . डी . पाठकए वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर ( । ) बी पी सिंह , वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर ( कैरेज एण्ड वैगन ) रणविजय सिंह , वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी यू पी सिंह एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे ।