डिफेक्सपो20 कर्टेन रेजर: बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 29 फरवरी को 

 

 लखनऊ : मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, रक्षा उत्पादों के निर्यात तथा रोजगार सृजन की दिशा में डिफेंस एक्स्पो 2020 महत्वपूर्ण साबित होगा। उत्तर प्रदेश में डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर में निवेश आकर्षित करने के लिए भी यह एक अच्छा अवसर बनेगा। डिफेंस कॉरीडोर के लिए महत्वपूर्ण बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास 29 फरवरी, 2020 को किया जाएगा। शीघ्र ही प्रदेश में एच०ए०एल० द्वारा भारत में निर्मित 19 सीटर 02 यात्री विमानों की सुविधा हवाई यात्रियों को उपलब्ध होगी और नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप आम आदमी हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में 05 से 09 फरवरी, 2020 तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्स्पो - 2020 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार इतने विशाल पैमाने पर डिफेंस एक्स्पो का लखनऊ में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल है ।  उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शामिल हो रहे अतिथियों के सुखद प्रवास के लिए राज्य सरकार ने सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं । मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि डिफेंस एक्स्पो के माध्यम से डिफेंस मैनुफैक्चुरिंग के क्षेत्र में भारत महत्वपूर्ण हब बनेगा, जिसका केन्द्र बिन्दु उत्तर प्रदेश होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ किया गया। कनेक्टिविटी की दृष्टि से राज्य में अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाया गया। निवेश में आने वाली बाधाओं व कठिनाइयों को चिन्हित कर ऐसी नीतियां बनायी गई, जिनसे बड़ी संख्या में निवेशक राज्य का रुख कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी, 2018 में ' उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट' का शुभारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रदेश में डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर की स्थापना की घोषणा की गई थी। डिफेंस कॉरीडोर में निवेश आकर्षित करने के लिए डिफेंस एक्स्पो 2020 की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है । इस कॉरीडोर में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति  2018 ' लागू की गई है। इस नीति में आगामी 05 वर्ष की अवधि में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश तथा रक्षा एवं एयरोस्पेस विनिर्माण क्षेत्र में ढाई लाख रोजगार के सृजन का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर का प्राथमिकता से विकास कर रही है । भारत सरकार ने इस परियोजना के विकास और इसमें निवेश को आकर्षित करने के लिए भरपूर सहयोग दिया है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डिफेंस एक्स्पो 2020 के अवसर पर उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर हेतु अधिकतम निवेश प्रस्ताव आकर्षित करने के प्रयास कर रही है । प्रदेश के औद्योगिक विकास तथा रोजगार सृजन की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन यू0एस0 डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है । इसके क्रम में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कम से कम 01 ट्रिलियन यू०एस० डॉलर बनाने का निर्णय लिया गया है । प्रदेश के औद्योगीकरण के लिए अपनायी गई रणनीति में सुदृढ़ अवस्थापना सुविधाओं का विकास , ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तरोत्तर सुधार , आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में प्रदेश का विकास तथा औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए लैण्ड बैंक को विकसित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश में एक्सप्रेस वे का एक बहुत बड़ा नेटवर्क विकसित कर रही है । प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक 340 किलोमीटर से अधिक लम्बाई वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है । इस वर्ष के अन्त तक इसका मुख्य मार्ग प्रारम्भ हो जाएगा । गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण का निर्णय लिया गया है । प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति देने के लिए बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे परियोजना का निर्माण प्रारम्भ किया गया है । डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर एवं यह एक्सप्रेस वे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 600 किलोमीटर लम्बे गंगा एक्सप्रेस वे का सर्वे एवं डी०पी०आर० तैयार किया जा रहा है । जेवर , जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास किया जा रहा है । डिफेंस एक्स्पो 2020 के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग प्रदान कर रही है । प्रधानमंत्री एवं  रक्षा मंत्री के मार्गदर्शन में डिफेंस एक्स्पो - 2020 सफलतापूर्वक आयोजित होगी । 

 इस अवसर पर यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश देश की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है , जिसमें 16.5 प्रतिशत आबादी निवास करती है । प्रदेश में एम०एस०एम०ई० की संख्या अधिकतम है । प्रदेश में 15 क्षेत्रों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण नीतियां बनायी गई हैं, जो उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 की पूरक हैं । इन नीतियों के माध्यम से निवेशकों को आकर्षक छुट व प्राविधान दिए गए हैं। यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर के लिए लैण्ड बैंक की व्यवस्था की जा रही है । कई कम्पनियों द्वारा डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर में निवेश के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है । उत्तर प्रदेश में निवेश की असीम सम्भावनाएं हैं । हल्दिया से वाराणसी तक मल्टी मॉडल हब सहित एयरपोर्ट आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं । यूपी में नेशनल हाइवे का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है व देश का सबसे अधिक 16000 कि0मी0 रेलवे ट्रैक का नेटवर्क भी उपलब्ध है । यहां पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां , एच०ए०एल० की इकाइयां सहित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि0 और नैनी एयरोस्पेस लि0 भी उपलब्ध है, जो पहले से ही प्रदेश में डिफेंस का बड़ा आधार है । इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री  श्रीपद येस्सो नाइक , प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री  सतीश महाना , मुख्य सचिव  आर0के0 तिवारी सहित केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।