दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को किसी तरह की न हो परेशानी- अपर मुख्य सचिव


प्रयागराज। अपर मुख्य सचिव सूचनाअवनीश अवस्थी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उिन्होंने साफ-सफाई, पेयजल तथा शौचालय आदि तथातैयार कराये जा रहे मंच, पंडाल तथा पार्किंग आदि की जानकारी ली तथा अधिकारियोंको निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को कैम्प मेंआने से लेकर घर तक पहंुचाये जाने तक कोई समस्या न आये, इसका विशेष ध्यान दियाजाये। बनाये गये सेक्टरों तथा हैलीपैड मीडिया कवरेज की जानकारी सम्बन्धितअधिकारियों से ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 75000 व्यक्तियों के लिएसमुचित व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 1000 शौचालय और यूरिनल की भी व्यवस्थाकी गयी है। प्रधानमंत्री के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। कार्यक्रम स्थल पर125 सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्तप्रयागराज डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, एडीजी सुरक्षा, जिलाधिकारी भानुचंद्रगोस्वामी, आईजी जोन प्रयागराज के0पी0 सिंह, एस0एस0पी0 प्रयागराज तथा सभीसम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।


Popular posts