एआरएम बहराइच तथा आरएम देवीपाटन मंडल को कारण बताओ नोटिस


लखनऊ। मंगलवार को प्रबन्ध निदेशक परिवहन ने सभी आरएम और एआरएम को निर्देशित किया कि सभी फ़ूड प्लाजा पर अनुबंध के तहत गुडवत्तापूर्ण सेवाओं के सभी पहलुओं की जांच कर 05 मार्च तक उचित सुधारात्मक, दण्डात्मक और गुणवत्ता सुधार के उपाय करें और 6 मार्च तक उ0प्र0 परिवहन निगम को रिपोर्ट करें। पिछले कुछ महीने से प्रबन्ध निदेशक को लखनऊ -बहराइच रूट के घाघरा घाट पॉइंट पर स्थित भारत ढाबा की गुणवत्ता और अन्य विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार को प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम ने ढाबे का औचक निरीक्षण किया।



भोजन व बर्तनों की स्वच्छता, भोजन पकाने के लिए गैस सिलेंडर की जगह कोयले का उपयोग किया जाना व धुएं का पूरे परिसर में फैला होना। कचरा निपटान भी काफी खराब था। परिसर में पान मसाला, गुटखा, सिगरेट आदि की कई अन्य छोटी दुकानें होना,  रेट लिस्ट का न होना तथा पार्किंग क्षेत्र में कीचड़ था, इस वजह से बसों को पार्क करने में दिक्कत होती थी। जिसके चलते भारत ढाबा को व्यवस्थापन अनुबंध के कई शर्तों का उलंघन करते पाया गया।  जिसे देख प्रबन्ध निदेशक ने कार्रवाई करते हुए  ढाबे का अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द कर ढाबे को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। प्रबन्ध निदेशक ने नियम और शर्तों को लागू करने व जांच में लापरवाही, गुड़वत्ता नियंत्रण में विफलता और खराब पर्यवेक्षण के लिए यातायात निरीक्षक  के0के0 शर्मा और विन्दिया यादव को निलंबित कर यातायात अधीक्षक भुल्लन प्रसाद को चार्टशीट का आदेश दिया और लापरवाही के लिए एआरएम बहराइच तथा आरएम देवीपाटन मंडल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।