हम गाय नहीं कटने देंगे- योगी

 


मनोज श्रीवास्‍तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हम ना किसानों का फसल नष्‍ट होने देंगे और ना ही गाय कटने देंगे। मुख्‍यमंत्री विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बुधवार को जवाब दे रहे थे। सीएम ने कहा कि चार लाख गायों का संरक्षण सरकार कर रही है। शीघ्र ही अनाथ पशुओं की पहचान के लिये उनको ईयर टैग लगाया जायेगा। इस देश में रामराज चाहिये समाजवादी राज नहीं। अपनी सरकार की तारीख करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में परिंदा भी कानून व्यवस्था में पर नहीं मार सकता, यह 9 नवंबर 2019 को साबित हो चुका है। सपा पर हमलावर होते हुए उन्‍होंने कहा कि यह लोग आतंकवाद के मुकदमे वापस लेते हैं और रामभक्त पर गोली चलाने को ठीक मानते हैं। संविधान की दुहाई देने वाले ही उसे तार-तार करते हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमने धर्म को दायित्व और कर्तव्यों से जोड़ा है, जो कुछ लोगों की समझ से बाहर का चीज है। रामभक्तों की बात पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगाई तथा अयोध्या में दबी हुई भावनाओं को मंच मिला।  उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र की आड़ लेकर निर्दोषों को सताएगा, लूट, आगजनी की घटना को अंजाम देगा, उसे उसी की भाषा में समझाया जायेगा। संविधान, तिरंगे की आड़ लेकर कुछ लोग बैठे हैं, विपक्ष की उनके प्रति सहानुभूति है, जिनके लिए फंडिंग हो रही है। योगी ने कहा कि किसान हित का ढिढोरा पीटने वाली बसपा और सपा की सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में गन्‍ना किसानों को 88 हजार करोड़ रुपये दिला पाई थी, जितना हमारी सरकार ने मात्र तीन साल में ही दे दिया है। सीएम ने कहा कि जब बसपा की सरकार थी तो पिछड़े छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी जाती थी, सपा की सरकार आई तो दलित छात्रों की छात्रवृति बंद हो गई थी। हमारी सरकार ने जाति-धर्म को किनारे रखकर सभी को छात्रवृति दी।