इं‍टरमीडिएट का भौतिक विज्ञान का पेपर आउट

 


मनोज श्रीवास्‍तव,लखनऊ। बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के दावे की हवा दूसरे ही दिन निकल गई। पूर्वांचल के बलिया और मऊ जिले में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान का साल्‍वड पेपर आउट होने से हडकंप मच गया। भौतिक की साल्‍वड कापियां बिकती पाई गईं, जबकि परीक्षा गुरुवार की दूसरी पाली में थी। बलिया में परीक्षा शुरू होने से कई घंटे पहले नगरा व आसपास के बाजारों में इंटर भौतिक विज्ञान पेपर आउट हो गया। हल की हुई  कापियां बिकने लगीं। प्रश्न-पत्र व हल की हुई कापियों के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग सकते में आ गया। नकल माफियाओं ने खुलेआम महंगे दामों पर हल की गई कापियों को बेच दिया। आनन फानन में मामले को दबाने का प्रयास करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी इस तरह की किसी बात से लगातार इनकार करते रहे। दूसरी तरफ पेपर आउट कराने में सफल रहे नकल माफिया उन केंद्रों का नाम बताते रहे, जहां इससे संबंधित प्रश्नपत्र भेजे गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र पेपर आउट होने की घटना से इनकार करते रहे। वहीं मऊ में भौतिक विज्ञान प्रश्नपत्र का साल्वड कॉपी वायरल होने के बाद विभागीय स्तर पर जांच कराई जा रही थी। पेपर आउट होने के मामले में एसटीएफ ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें शिक्षक भी शामिल हैं।