जून 2021 तक पूरी होगी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग- राकेश सिंह

 


  • एयरपोर्ट एडवाईजरी कमेटी की बैठक में सांसद ने दिये दिशा निर्देश


 

जबलपुर। जबलपुर एयरपोर्ट एडवाईजरी कमेटी की बैठक सांसद  राकेश सिंह की अध्यक्षत होटल कल्चुरी सिविल लाईन में आयोजित की गई बैठक में कमेटी के सभी नव नियुक्त सदस्यों के साथ एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सदस्यों ने विमान सेवाओं हेतु अपने सुझाव दिये साथ ही जबलपुर में बन रहे नये एयरपोर्ट निर्माण कार्य की समीक्षा भी की गई।

सांसद  सिंह ने कहा कि, एयर सर्विस किसी भी शहर के विकास का रास्ता होता है और लम्बे प्रयासों के बाद जबलपुर में एयर कनेक्टीविटी हम शुरू कर पाये और खुशी की बात है कि इन सारे प्रयासों के बाद जबलपुर से लगातार वायु सेवा जारी है साथ ही जबलपुर का एयरपोर्ट आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त बने इसके प्रयास भी मैंने किये थे जिसके परिणाम स्वरूप केन्द्र सरकार ने 422 करोड़ रूपये की राशि एयरपोर्ट विस्तार हेतु स्वीकृत की थी और इसका निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। आज की बैठक में एयरपोर्ट अथॉर्टी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से चर्चा के दौरान आया कि जबलपुर एयरपोर्ट में बनने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग जो की आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त खूबसूरत बिल्डिंग होगी जिसका एवं रनवे विस्तार, एप्प्रेन निर्माण, एटीसी टॉवर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के साथ साथ अन्य सभी निर्माण कार्य जून 2021 तक पूर्ण हो जायेंगें और जबलपुर को एक सुन्दर और व्यवस्थित एयरपोर्ट मिलेगा। 


सांसद ने कहा कि, आज की बैठक मे ंएडवाईजरी कमेटी के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये साथ ही अधिकारियों से नई टर्मिनल बिल्डिंग एवं निर्माण कार्यों हेतु चर्चा कर आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के साथ साथ समीक्षा भी की गई। 

बैठक में विधायक सुशील तिवारी इन्दू,  कैलाश गुप्ता, सुनील जसूजा, विकास सेठी, संदीप विजन, राजेश चंडोक, राजीव पुरी, डॉ. मनीषा दुबे, दीपक अरोड़ा, पवन समदड़िया, डॉ. अश्विन देशमुख, शशिकांत सोनी के साथ एयरपोर्ट आथॉरटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित थे।