मुन्ना बजरंगी की हत्या की होगी सीबीआई जांच





मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ने बागपत जिला जेल में मारे गये माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया है। बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस राजीव मिश्र की पीठ में अपने अधिवक्ता सुरेश बहादुर सिंह द्वारा अपने पति की हत्या की सीबीआई से जांच की मांग से संबंधित याचिका दाखिल किया था। जिस पर पीठ ने इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया। बता दें कि 9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में तन्हाई बैरग में बंद मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई थी। माफिया सुनील राठी पर मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप लगा है।