निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रही कम्पनियों को अवनीश अवस्थी ने दी चेतावनी 


लखनऊ। अवनीश कुमार अवस्थी ने कंपनियों को कहा की मिट्टी का कार्य मई 2020 तक समाप्त करें, ओवरब्रिज एवम पुलों के निर्माण का कार्य गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्रता से पूरे किए जाएं । निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रही कम्पनियों को अवस्थी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में मार्च तक अपने काम को पूरा कर लें । उन्होंने इस परियोजना से जुड़े हुए इन्जीनीयरों को कहा कि पर्यवेक्षण का कार्य पूरी मुस्तैदी से किया जाए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आने दी जाए ।

शुक्रवार को यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक यूपीडा कार्यालय में की गई । इस बैठक में निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधियों , सभी पीआईयू के साथ यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे । कम्पनी राइट्स इण्डिया लि . की टीम भी मौजूद थी । इस बैठक में अवस्थी ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरवरी महीने का निर्धारित लक्ष्य समय से पूरा किया जाए। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।  पूर्वाचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है। अब तक 35 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है और 74 प्रतिशत से ज्यादा मिट्टी का कार्य पूरा कर लिया गया है । 485 स्ट्रक्चर का कार्य अब तक पूरा किया जा चुका है । इस साल के आखिर तक इस एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग पर यातायात को खोलने की योजना है ।