सरसईनावर के मॉडल पार्क में गोष्ठी आयोजित


इटावा । अंतरराष्ट्रीय नम भूमि दिवस एवम बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर आज सरसईनावर में बने मॉडल पार्क में वन विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में क्षेत्रीय बच्चों एवं स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण बर्ड नम क्षेत्र के बारे में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा लोगो को जागरूक किया।   इस मौके पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी राजेश सिंह वर्मा ने उपस्थित लोगों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरसईनावर नम क्षेत्र को अब रामसर योजना संधि के तहत शामिल कर लिया गया है।यहां का क्षेत्र अब विश्व के मानचित्र में अपना अलग स्थान रखेगा। यहां पर विभाग द्वारा किये गए प्रयासों का फल है कि आज वर्तमान में सारस के अलावा कई प्रकार की चिड़ियों को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां का नाम क्षेत्र विभिन्न पक्षियों के लिए काफी मुफीद है। उन्होंने कहा आने वाले समय मे इस झील नम क्षेत्र को और अधिक सँवारा जाएगा।गोष्ठी को वन्य जीव विशेषज्ञ राजीव चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ये मात्र झील नही ये धरोहर है इसके रख रखाव सजाने सँवारने की जिम्मेदारी भी हम लोगो की है। विभाग तो अपना काम कर रहा है । हम लोगो को भी जागरूक होकर इसके संरक्षण संवर्धन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पक्षियों के कलरव से यह क्षेत्र सदैव गुंजायमान रहे। यहां सारस बहुत संख्या में पाए जाते है। ये अपने मे स्वयम बड़ी बात है । नम क्षेत्र इतने बड़े क्षेत्र फल में बहुत कम संख्या में रह गए है। उन्होंने कहा सरसईनावर क्षेत्र नम भूमि के कारण ही आज विश्व।के पटल पर है तथा इसकी पहचान है। उन्होंने लोगो से अपील की कि लोग आकर यहां वाच टावर से विभिन्न पक्षियों की किलकारियों एवम उनके कृत्यों को देखकर आनंद उठाये। इस कार्यक्रम में सैनिक हायर सेकेंडरी विद्यालय कर्री के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये उन्हें पुरष्कृत भी किया गया।  इस अवसर पर कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी भरथना चकरनगर लखना बढ़पुरा तथा वन दरोगा संदीप कुमार बीत प्रभारी राजपाल सिंह जनप्रतिनिधि वेद प्रकाश गुप्ता पूर्व फौजी नेम सिंह यादव पूर्व फौजी श्री कृष्ण यादव सहित काफी ग्रामीण तथा ग्रामीण बच्चे शामिल हुए ।