श्रीहजारी महादेव मंदिर में मेले की तैयारियां शुरू 

ताखा । क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक हजारी महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि से होली तक लगने वाले मेले की तैयारियां शुरू की मेले की कमेटी ने दुकानदारो को दुकान लगाने के लिए अभी से जगह चिन्हित की जाने लगी है। पचार क्षेत्र का सबसे बड़ा ऐतिहासिक मन्दिर सरसईनावर में वेटलैंड के समीप स्थित है। यहां हर वर्ष हजारों कांवड़िया गंगा जी से जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते है भोलेनाथ अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते है। यहां हर वर्ष अर्द्ध मासिक मेला लगता है जिसमे लोग पशुओं की भारी मात्रा में खरीद विक्री करते है। घर गृहस्थी का सामान यहां एक स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है।


 

यह मेला यहां क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है। बच्चो के मनोरंजन के लिए भी झूला आदि कई विशेष कार्यक्रम होते है। शिवालय की रँगाई पुताई का काम जोरों पर चल रहा है। मन्दिर परिसर तथा मन्दिर के पास मेला कैम्प की भी साफ सफाई का काम जोरो पर चल रहा है। मन्दिर के महंत सियाराम दास ने बताया कि मंदिर की साज सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभी रँगाई पुताई का काम चल रहा है। महाशिवरात्रि में लगभग एक लाख कांवर चदने का अनुमान है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।