तालाब में जल मन्जनी पैदा होने से जानवर परेशान

ताखा । ब्लॉक ताखा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरेला में गांव किनारे छोटे तालाब में जल मन्जनी पैदा होने से जानवरों को परेशानी हो रही है। पिछले वर्षों में जल मन्जनी को ग्राम प्रधान द्वारा साफ करवा दिया जाता था मगर इस साल जबरजस्त जल मन्जनी तालाब में स्थिति है।


आज तक इस गम्भीर समस्या की ओर किसी की नजर नही गई है। आये दिन गांव के किसानों के जानवर उसमे फंस जाते है जिन्हें निकालने में काफी दिक्कत होती है। पशु पालकों ने खंड विकास अधिकारी से मांग की है कि इसे सीघ्र साफ कराया जाय। ताकि पशु पालकों को राहत मिल सके।