ताखा । ताखा क्षेत्र के ग्राम कुइनता सरैया में प्राइवेट ठेकेदार लाइन बिछाने का काम कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग अठारह माह पूर्व गांव के एक मुहल्ले में मीटर लगकर बिलिंग चालू कर दी गई है जिसका विभाग द्वारा लगभग सात हजार रुपये के हिसाब से बिजली का बिल भी भेजा जा चुका है। लेकिन बिजली आज तक नही मिल सकी है।
ग्रामीणों ने आज पावर हाउस पहुंचकर अपनी समस्या से विद्युत विभाग के जे ई से मिलकर अपनी शिकायत की। जे ई विद्युत विभाग ने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया तथा विद्युत आपूर्ति का भी भरोसा दिया। शिकायत करने वालों में रामकेश सतीश दफेदार हरदेव मंजेश बालकराम राजेन्द्र कुमार कल्याण सिंह धर्म सिंह सुभाष पाल आदि लोग शामिल रहे।