लखनऊ। आईआरसीटीसी 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन दिनांक 15 . 03 . 2020 से 27 . 03 . 2020 तक संचालित की जायेगी जो 12 रात्रि एवं 13 दिन का पैकेज है । इसके अन्र्तगत ओंकारेश्वर , महाकालेश्वर , भीमाशंकर , त्रयम्बकेश्वर घुणेश्वर , सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेगें । इसके अतिरिक्त द्वारिका में द्वारिकाधीश मन्दिर , अहमदाबाद में साबरमती आश्रम , बडौदा में स्टैचू ऑफ यूनिटी , पूना में परली वैजनाथ एवं शिरडी में साई बाबा के भी दर्शन कराये जायेगें । इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर , देवरिया सदर , मऊ , वाराणसी , प्रतापगढ़ , अमेठी , रायबरेली , लखनऊ , कानपुर , इटावा , भिंड , ग्वालियर एवं झांसी से उपलब्ध है । इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता , दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन , स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं । इसका पैकेज मूल्य मात्र 12285 / - रूपया है ।
ट्रेन से करें ज्योतिर्लिंग के दर्शन