व्यापारियों को लुभाने लगा जीएसटी
 

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में वाणिज्य कर विभाग द्वारा चलाये जा पंजीयन जागरूकता अभियान के तहत खंड 9 और 11 कि ओर से बुधवार को गौरी बाजार में शिविर लगाया गया।अभियान के क्रम में असिस्टेंट कमिश्नर वरुण त्रिपाठी, अल्पना वर्मा, वाणिज्य कर अधिकारी कल्पना कनौजिया व अन्य अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ संपर्क अभियान स्थापित किया। यह शिविर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चला। संपर्क अभियान के दौरान व्यापारियों को बताया गया कि जीएसटी में पंजीयन कराने पर सरकार द्वारा उनका निशुल्क दुर्घटना बीमा  और उन्हें पेंशन की सुविधा दी जा रही है। व्यापारियों को बताया गया कि जीएसटी में काम करने के दौरान किसी भी समस्या के लिए अब आपको आॅफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, आपकी सभी समस्याओं का समाधान आॅनलाइन किया जायेगा। अधिकारियों ने जीएसटी की सीमा में आने वाले अपंजीकृत व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर व्यापारियों को जीएसटी प्रणाली मैं काम करने के दौरान आ रही समस्याओं को भी दूर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अवध ज्वैलर्स व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, व्यपारियो तथा अधिवक्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। कैम्प में व्यापारियों को बताया गया कि यदि वार्षिक कारोबार 5 करोड़ तक है तो तमाही रिटर्न भर सकते हैं। उन्हें बताया गया कि पंजीयन कराएंगे तो केन्द्र और राज्य सरकार से समय समय पर मिलने वाली योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा। पंजीयन से उनकी पंजीकृत व्यापारियों की श्रेणी में गिनती होगी। जीएसटी सीमा में आने वाले व्यापारियों ने पंजीयन कराने का वादा किया।