ये देश हमारा है और आरक्षण हमारा अधिकार है - रामगोविन्द चौधरी


लखनऊ। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे को जोरदार तरीके से उत्तर प्रदेश के विधान सभा में संसदीय कार्य मंत्री के सामने उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान योगी सरकार में हर वर्ग ने विश्वास जताया है, हर वर्ग ने इस सरकार को अपना वोट दिया है। किन्तु इस सरकार ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म कर दिया है। उन्होंने  सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार मुंह में राम, बगल में छुरी की कहावत को चरितार्थ कर रही है। इस सरकार में लोक सेवा आयोग ने नौकरियों में आरक्षण में फर बदल कर दिया है। पहले जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग का परीक्षार्थी मेरीट से अधिक अंंक पाता था तो उसका चयन सामान्य  वर्ग में होता था, जो अब अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग में ही रहता है। जिससे अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग का हक संविधान के अनुसार इन वर्गों को नहीं मिल पा रहा है। ये देश हमारा है और आर्य यहां आकर के बसे हैं, इसलिए आरक्षण हमारा अधिकार है। उन्होंने उल्लेख किया कि सपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बोर्ड पर कुछ अराजक तत्वों में रातों रात यादव आयोग लिख दिया था। इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उनकी सरकार में आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। यह संविधान के अनुसार पूर्व की भांति ही यथावत रहेगा।