14 अप्रैल तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें

 




  • मालगाड़ियों का परिचालन रहेगा जारी


 


लखनऊ : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के उददेश्य से रेलवे द्वारा यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए दिनांक 31 मार्च , 2020 तक मालगाड़ी को छोड़कर सभी प्रकार की यात्री ट्रेनों का परिचालन स्थागित किया गया था । स्थिति की गंभीरता को देखते हए भारतीय रेल पर मालगाड़ी को छोड़कर लंबी दूरी की सभी मेल / एक्सप्रेस ( प्रीमियम ट्रेनों सहित ) , इंटरसिटी / मेमू / डेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब दिनांक 14 अप्रैल , 2020 की रात्रि 12 . 00 बजे तक रद्द रहेगा । इस दौरान कोलकाता मेट्रो और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी स्थगित रहेंगी ।


24x7 कार्यरत है भारतीय रेल


विदित हो कि कोरोना वायरस के पूरे देश में फैलाव के मद्देनजर यात्रियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हए इससे पूर्व इन ट्रेनों का परिचालन दिनांक 31 मार्च , 2020 तक रदद किया गया था , जिसकी अवधि में विस्तार किया जा रहा है । पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए की तरह मालगाड़ियों का परिचालन अनवरत जारी रहेगा ।