दिल्‍ली दंगे का चेहरा शाहरुख यूपी के शामली से अरेस्‍ट


मनोज श्रीवास्‍तव/लखनऊ। दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान कई कांस्‍टेबल पर पिस्‍टल तानने तथा कई राउंड फायरिंग करने वाले शाहरुख गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहरुख की गिरफ्तारी उत्‍तर प्रदेश के आईएसआई प्रभावित शामली जिले से की गई है। दिल्‍ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में इस्‍तेमाल की गई पिस्‍टल नहीं ढूंढ पाई है। पिस्‍टल बरामद करने की कोशिश की जा रही है। दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि गुस्‍से के चलते उसने फायरिंग की थी। शाहरुख जाफराबाद हिंसा का चेहरा बन गया था। कुछ पत्रकार तथा मीडिया संगठनों ने शाहरुख को अनुराग मिश्रा साबित करने की कोशिश की थी। शाहरुख का कहना है कि उस कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, लेकिन उसका परिवारिक बैकगग्राउंड आपराधिक है। उसके पिता साबिर पर फेक करेंसी, नशीले पदार्थों की तस्‍करी का मामला दर्ज है। शाहरुख पिस्‍टल तानने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही थी। शाहरुख के साथ उसका पूरा परिवार भी फरार हो गया था। शाहरुख के परिवार में एक बड़ा भाई और मां-बाप हैं। दूसरी तरफ दंगे का एक और आरोपी तथा आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर पुलिस की पकड़ से बाहर है।