लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने तथा इसके विनिर्माण की क्षमता को और अधिक बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उ . प्र . डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर को विकसित करने का निर्णय लिया । उ . प्र . डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ , आगरा , झांसी , चित्रकूट , लखनऊ तथा कानपुर के चारों ओर 5000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है , इस कॉरिडोर में निवेश को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति - 2019 लागू की गयी है । गुरुवार को यूपीडा मुख्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने वाली कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया । ये कम्पनियां डिफेंस एक्सपो - 2020 के दौरान डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए यूपीडा के साथ एम . ओ . यू . हस्ताक्षरित कर चुकी हैं । बैठक में अवस्थी ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि का आवंटन काफी तीव्र गति से हो रहा है , तथा पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर भूमि का आवंटन किया जा रहा है । डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिन्हित सभी नोड्स पर निवेशकों को सड़क , बिजली एवं पानी की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी । इस बैठक में Ladani Group . Hans Energy , Allan & Alvan Co . , Nitya Creation , Lohia Group , CRWC . NSIC . MSK Pvt . Ltd . , Triveni Engineering आदि कम्पनियों को जमीन उपलब्ध करवाने के विषय में चर्चा हुई ।
डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि का आवंटन काफी तीव्र गति से हो रहा है - अवनीश अवस्थी