लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में आमजनों को आवागमन की सुविधा सुलभ कराने हेतु उल्लेखनीय कदम उठाये गये हैं और वृहद स्तर पर सड़कों का नवीनीकरण/मरम्मत, नवनिर्माण पुराने व जर्जर पुलों की मरम्मत व नये पुलों, आर0ओ0बी0 व फ्लाईओवर का निर्माण युद्धस्तर पर कराया गया/कराया जा रहा है।
सड़कों के निर्माण से जहां एक ओर लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है, वहीं किसानों, व्यापारियों व उद्यमियों आदि को अपना माल/उत्पाद मण्डियों में ले जाने में आसानी हो रही है। पुलों के निर्माण से लोगों के गंतव्य स्थल की दूरी कम हुयी है। पिछले तीन सालों में जहां 9,951 किमी0 की नई सड़के बनायीं गयीं हैं, वहीं 11,627 किमी0 की सड़कों का चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण किया गया है और 2,60,043 किमी0 सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किया गया है तथा 342 पुलों का निर्माण किया गया है। औसतन 11 किमी0 प्रतिदिन सड़कों का चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है और 10 किमी0 प्रतिदिन कि औसत से मार्गों का नवनिर्माण किया जा रहा है।