ग्रामीण इलाकों से आयी केयर फाउंडेशन की महिलाओं ने किया मेट्रो का सफर

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज बहराइच के ग्रामीण इलाकों से आयी केयर फाउंडेशन की लगभग 45 महिलाओं के एक समूह ने लखनऊ मेट्रो के इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से वापस इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। अपनी इस यात्रा में उन्होंने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन का भी दौरा किया, जहाँ उत्तर प्रदेश मेट्रो और  केयर फाउंडेशन की तरफ से मासिक स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण पर आयोजित एक संवादात्मक सत्र में भी भाग लिया। इस सत्र में डॉ. ऋतु त्रिवेदी, वैज्ञानिक, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ, ने उनसे मासिक स्वच्छता और महिला सशक्तीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बात करी और एक खुशहाल जीवन जीने के लिए स्वत्छता का महत्व समझाया। महिलाओं ने श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी को उनके जीवन को एक ऐसा यादगार दिन देने के लिए और लखनऊ मेट्रो में यात्रा का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। यात्रा के दौरान महिलाओं को मेट्रो की तरफ से जलपान भी दिया गया।

 

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आज हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो के यात्रियों को मेट्रो के गो स्मार्ट कार्ड, मेट्रो सोवेनियर एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। लखनऊ मेट्रो से सफर करने वाली 2.51 करोड़वीं यात्री  सुनुरी डांडेनिया को  कुमार केशव ने 1000 रूपये के रीचार्ज वाला मेट्रो का गोस्मार्ट कार्ड साथ ही मेट्रो का एक सोवेनियर और एक सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। साथ ही टॉप टेन गो स्मार्ट कार्ड यूज़र्स को भी किया सम्मानित। बता दें कि प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले टॉप गो स्मार्ट कार्ड यूज़र्स को क्रमशः 1000 रूपये और 750 रूपये की राशि वाले गो स्मार्ट कार्ड, सोवेनियर एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। अन्य सभी आठ यात्रियों को 500 रूपये की राशि वाले गो स्मार्ट कार्ड, मेट्रो सोवेनियर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 

 

सम्मानित यात्रियों के नाम इस प्रकार हैं -

 

 सुनुरी डांडेनिया - 2.51 करोड़वीं यात्री 

 

 

टॉप टेन गो स्मार्ट कार्ड यूज़र्स के नाम - 

 

1 मीता यादव, 

2 एस डी सरकार, विवेक, 

3 रशीद आलम 

4 शिखा पाण्डेय 

5 तस्लीन 

6 अंशुल जैन 

7 स्मिता माथुर 

8 माया सोनकर 

9 प्रियंका वर्मा 

10 सुभाष तिवारी