हर युवा की एक ही इच्छा, एक बार आदित्य साहेब से नजर मिल जाये


मनोज श्रीवास्तव/अयोध्या। महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री और युवा सेना प्रमुख को लेकर नौजवानों में बहुत उत्साह दिखा। श्रीरामजन्मभूमि स्थान पर भगवान रामलला के दर्शन को जाने से पूर्व प्रणाम करके मिलने वाला हर युवा शिवसैनिक यही चाहता था कि एक नजर उनसे मिल जाय। आदित्य ठाकरे हर किसी को ऐसा संकेत करके मुस्कुराते थे कि जैसे बहुत अरसे से जान-पहचान हो। उनकी इसी मुद्रा पर हर कोई मुरीद हो जाता था। शिवसेना उत्तर प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह प्रदेश भर से आये प्रमुख शिवसैनिकों का परिचय करा रहे थे। आदित्य ठाकरे से मिल कर आये शिवसेना अयोध्या महानगर के प्रमुख रजत पांडेय, संपर्क प्रमुख सुमित सिंह ने कहा कि आज हमारा दिन धन्य हो गया। हमारे नेता हम से मिले हमको बहुत ऊर्जा मिल गयी। उन्होंने कहा कि हमने आग्रह किया कि साहब आप अयोध्या जल्दी आइयेगा। यूपी के युवा भारी संख्या में आपके साथ जुड़ना चाहते हैं। कानपुर से आये मनोज विद्रोही, नोयडा से आये धीरेंद्र साहू, अम्बेडकर नगर से आये लल्लू पांडेय, विवेक चौधरी ने भेंट किया। संपर्क प्रमुख विनय शुक्ला सभी शिवसैनिकों का समन्वय कर रहे थे। वहां उपस्थित शिवसैनिकों की एक ही मांग थी कि आदित्य ठाकरे यूपी के युवाओं को मार्गदर्शन दें। अधिकांश कहना था कि यदि युवा सेना एक प्रभारी या संपर्क प्रमुख यूपी के लिए नियुक्त कर दे तो अगले सत्र में यूपी के सभी विश्वविद्यालयों में युवा सेना की दमदार उपस्थित हो जायेगी।