जल शक्ति मंत्री ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण किया


 प्रयागराज ।  जल शक्ति मंत्री  डॉ० महेन्द्र सिंह ने प्रयागराज के ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण किया ।   मंत्री मेजा तहसील के सिकटी से मेजा रोड़ होते हुए बलुहा गांव पहंचे । मेजा तहसील के  कुल 17 गांव, मेजा से तहसील कोरांव के पसना गांव से होते हुए कौंदी गांव तक कुल 26 गांवों व रीवा नेशनल हाईवे व बांदा रोड पर पड़ने वाले गांव अमरेहा , जसरा होते हए कुल 25 गांवों का निरीक्षण किया एवं ओलावृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया । इस प्रकार डॉ ० महेंद्र सिंह  ने कुल 68 गांवों का निरीक्षण किया ।  मंत्री  ने किसानों से फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली ।  मंत्री  ने किसानों को ढाढस बधाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा आपके हुए नुकसान की भरपाई की जायेगी ।  मंत्री  ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है , उनका किसी प्रकार से अहित नहीं होने दिया जायेगा ।  दो दिन के अंदर ओलावृष्टि , आंधी , बारिश के चलते हुए नुकसान का आंकलन कर लिया जायेगा और जल्द से जल्द मुआवजे की राशि किसानों को प्रदान कर दी जायेगी ।  चार विधानसभा क्षेत्रों में यमुनापार के क्षेत्र विशेष रूप से प्रभावित हुए है , जिसमें कुछ हिस्से में बड़ी क्षति हुई है । सभी अधिकारीगण जनपद के सभी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रभावित किसान मुआवजे से वंचित न रह जाय । जहां कहीं भी बिजली के खम्भे व तार क्षतिग्रस्त व गिर गये है , ट्रासफार्मर जल गये है , उन्हें दो दिन में ठीक कर बिजली आपूर्ति को बहाल किया जाय ।  मंत्री  ने मेजा तहसील के सिटकी ग्राम में दैवीय आपदा के कारण घर की दीवार गिर जाने से  शांति देवी की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना दी व  मुख्यमंत्री  की ओर से सहायता राशि प्रदान की ।



भ्रमण के दौरान  मंत्री  के साथ क्षेत्रीय विधायकगण , जिलाधिकारी  भानुचंद्र गोस्वामी एवं सभी सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे ।