लखनऊः अपर मुख्य सचिव , गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कोविड - 19 के संक्रमण से बचाव हेतु व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने व शांति स्थापित रखने व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करने हेतु गृह नियंत्रण कक्ष के अन्तर्गत अग्रिम आदेश तक गृह विभाग के अनुसचिव स्तर से लेकर संयुक्त सचिव स्तर के 22 अधिकारियों को 22 मार्च 2020 से 24 घंटे उनके समयानुसार ड्यूटी हेतु तैनात किया है । अवस्थी ने निर्देश दिये है कि ड्यूटी में तैनात अधिकारियों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के कन्ट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर यथावश्यक सूचना का संकलन करते हुये आवश्यक कार्यवाही तत्परता पूर्वक की जाय । उन्होंने यह भी कहा कि तैनात अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस की महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्ट तैयार कराकर मुख्य सचिव , उ0प्र0 शासन , अपर मुख्य सचिव , गृह विभाग , सचिव , गृह विभाग एवं पुलिस महानिदेशक , उ0प्र0 को प्रेषित की जाय । ड्यूटी में तैनात अधिकारी सत्य प्रकाश उपाध्याय , सयुक्त सचिव , जय वीर सिंह , उप सचिव , विश्वजीत सिंह , अनु सचिव , मंजू लता सिंह , संयुक्त सचिव , महेन्द्र प्रसाद भारती , उप सचिव , महेन्द्र सिंह , अनु सचिव , सुनील कुमार , संयुक्त सचिव , जयशंकर राय , उप सचिव , ओम प्रकाश पाण्डेय , अनु सचिव , अनिल कुमार , संयुक्त सचिव , विनय कुमार सिंह , उप सचिव , प्रकाश चन्द्र अग्रवाल , अनु सचिव , धीरेन्द्र कुमार , संयुक्त सचिव , पदमाकर शुक्ला , उप सचिव , फिरोज आलम , अनु सचिव , राज बहादुर , उप सचिव , सुनीत कुमार द्विवेदी , अनु सचिव , राजेन्द् सिंह , उप सचिव , मनोज वर्मा , अनु सचिव , विरेन्द्र सिंह , अनु सचिव , अर्जुनदेव भारती , अनु सचिव व विनय कुमार , अनु सचिव है ।