कोविड -19 से घबराने की जरूरत नहीं: कुलपति एचबीटीयू

Prof NB Singh Vice Chancellor


प्रो0 एन0 बी0 सिंह, कुलपति एचबीटीयू 


कानपुर। कुलपति एचबीटीयू प्रो0 एन0 बी0 सिंह ने देश मे कोरोना संक्रमण से संबंधित बीमारी के विकराल होते स्वरूप के बारे में छात्रों व अभिवावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के वैश्विक संकट से जूझ रहा है और कोविड 19 नामक यह वैश्विक संकट हम सबके लिए बड़ी चुनौती है। इस संकट से घबराने की जरूरत नही है बल्कि इससे बचाव का सबसे बड़ा तरीका सावधानी है, इसीलिए हमारे प्रधानमंत्री ने पहल कर पूरे देश मे पहले एक दिन का जनता कर्फ्यू, फिर 21 दिन के पूर्ण लॉक डाउन का एलान किया है। यह लॉक डाउन मार्च-अप्रैल के उन महीनों में हुआ, जब सभी छात्र अपने अध्ययन के शीर्ष पर होते हैं। इन परिस्थितियों में इस लॉक डाउन से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छात्र ऑनलाइन अध्ययन के लिये अपने आप को तैयार करे। विश्विद्यालय के शिक्षको को छात्रों के साथ ऑन-लाइन माध्यम से जुड़ने के निर्देश दिए जा चुके हैं तथा सभी शिक्षक छात्रों के साथ गूगल क्लासरूम व अन्य एप्प की सहायता से जुड़ चके है। छात्रों को व्हाट्सअप के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा चुका है। सभी  छात्रों को स्वयं भी अपने समय का अधिकाधिक सदुपयोग सुनिश्चित करना है। ऐसे में सभी छात्र इस लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करते हुए अपने समय का सदुपयोग करें। यह समय अपने वैयक्तिक विकास का भी है। इस ओर ध्यान देकर सभी छात्र अपने भीतर सकारात्मक बदलाव की पहल भी कर सकते हैं। कुलपति ने सभी छात्रों व अभिवावकों  को  अफवाहों की ओर बिल्कुल ध्यान न देंने की भी सलाह दी है। 


प्रो मनोज शुक्ल प्रति कुलपति


प्रो0 मनोज शुक्ल, प्रति कुलपति



विश्विद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 मनोज शुक्ल ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वो लोग घरों से बाहर न निकले और ऑनलाइन माध्यमो जैसे NPTEL व moocs आदि माध्यमो का भी प्रयोग अध्ययन के लिए करे।



प्रो0 राम नरेश, अधिष्ठाता छात्र कल्याण


छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 राम नरेश ने सभी छात्रों को मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा है। उन्होंने आवश्यकतानुसार बाहरी लोगो से न्यूनतम 1मीटर   सोशल डिस्टेंस का प्रयोग का प्रयोग करते हुए ही वार्तालाप करने की सलाह दी।