मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जनता से सोशल डिस्टेन्सिंग की अपील की

लखनऊ :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कोरोना वायरस ( कोविड - 19 ) के प्रसार की रोकथाम के लिए जनता से सोशल डिस्टेन्सिंग को अपनाने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि लोग भीड़भाड़ के स्थानों पर जाने से परहेज करें । मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोरोना फ्लू को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने लगभग डेढ़ माह पहले ही उपाय शुरू कर दिये थे । इसका परिणाम है कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है । इस बीमारी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाये हैं । जनता के सहयोग से इस पर काबू पाया जा सकता है । इसलिए आवश्यक है कि कहीं भी भीड़ न इकट्ठी हो । धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ न इकट्ठी हो , इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री  ने धर्म गुरुओं से आगे आकर कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता का प्रसार करने की अपील की है । इस दिशा में विभिन्न धर्म गुरुओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों का उन्होंने स्वागत किया है । मुख्यमंत्री  ने कहा कि चैत्र नवरात्रि सन्निकट है । नवरात्रि के प्रथम व दूसरे दिन तथा नवमी एवं अष्टमी पर लोग विशेष रूप से मन्दिरों में दर्शन - पूजन हेतु जाते हैं । इस दौरान अनेक स्थानों पर मेले आदि भी आयोजित किये जाते हैं , जिनमें जनता की भारी भागीदारी होती है । विशेष परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लोग अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें । इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी । मुख्यमंत्री  ने समस्त मण्डलायुक्तों , जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने - अपने जनपद में धर्म गुरुओं से सम्पर्क व संवाद स्थापित कर उनके माध्यम से धार्मिक स्थलों पर एकत्रित न होने के लिए आमजन को जागरूक कराएं । मुख्यमंत्री  ने एस0डी0आर0एफ0 बल को निर्देशित किया है कि वे शहरों में इस बीमारी की रोकथाम में जनता को सहयोग प्रदान करें । प्रत्येक नगर निगम में नियमित रूप से फॉगिंग करायी जाए । घनी आबादी वाले क्षेत्रों में वाहनों में माइक लगाकर कोरोना वायरस से बचाव का व्यापक प्रचार - प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए ।