प्रयागराज मंडल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये विशेष उपाय  

 


  लखनऊ।       प्रयागराज मंडल ने शुक्रवार को  कोरोना वायरस से बचाव हेतु किये जा रहे उपायों पर विस्तार से चर्चा की । वातानुकूलित कोचों को प्री-कुलिंग से पूर्व हीटिंग मोड में ले जा कर 30 मिनट तक कोच का तापमान 35⁰ C तक रखा जा रहा है, तत्पश्चात कोच की कुलिंग की जा रही है, इस प्रकार AC कोचों को सेनेटाइज किया जा रहा है । 
 AC कोचों में प्रदान किये जाने वाले लिनेन को स्टीम वाश कर सेनेटाइज किया जा रहा है तथा अल्प अवधि में ही  पर्दों एवं कम्बल को धुलाई के पश्चात बदला जा रहा है ।  कोचों के प्रवेश द्वार पर लगे हैंडल, टॉयलेट के नल एवं सीट के आस-पास कीटाणु नाशक का प्रयोग कर उच्च स्तरीय सफाई की जा रही है एवं सेनेटाइज किया जा रहा है । स्टेशन परिसर में लगे एस्केलेटर की रेलिंग, FOB की रेलिंग, रैंप की रेलिंग, बेंच, वाटरबूथ, टॉयलेट, दरवाजों के नॉब तथा स्विच आदि की सफाई स्टीम क्लीनर द्वारा करके सेनेटाइज किया जा रहा है ।
 गार्ड एवं ड्राईवर लॉबी में हैण्ड सेनेटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित किया जा रह है । मंडल के सभी स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु यात्रियों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है । प्रयागराज मंडल के अंतर्गत प्रयागराज एवं कानपूर सेंट्रल स्टेशन के अतिरिक्त अन्य सभी प्रमुख स्टेशनों पर  कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने हेतु Quarantine  Ward  भी बनाया गया है ।