सरकार भीड़ रोकने के लिए छुट्टी का फरमान देती है, भाजपा नेता भीड़ जुटा कर कार्यक्रम करते हैं- रामगोविंद चौधरी


भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल व अन्य जिलों कार्यक्रम में जिला स्तरीय बैठकों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि सभी गैर सरकारी संस्थानों के कार्मिक एहतियात के तौर पर 'वर्क फ्रॉम होम' करें, (सरकारी कार्य का निस्तारण घर सी करने का आदेश) इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया। राजकीय कार्मिकों के संबंध में मुख्यसचिव की रिपोर्ट आने के बाद यह लागू हो जायेगा। सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल 2 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है। जनता को भीड़-भाड़ से बचाने के सभी पर्यटन स्थल 31मार्च तक बन्द किए जाएंगे। गरीबो का भरण पोषण सुरक्षित हो, इसके लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है।कमेटी तीन दिन में देगी रिपोर्ट। बस्ती में भीड़ से जनता को बचाने के लिये जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लगा दिया है। खांसी आने से अमेठी के डीएम अरुण कुमार की तबियत बिगड़ गयी।उन्हें ऐसी खाँसी आयी से कि वह बेहोश हो गये।डीएम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर डीएम के इलाज में जुट गये। बताते हैं कि खांसी आने के बाद डीएम को अचानक उल्टी शुरू हो गयी थी।एडीएम एसपी समेत कई बड़े अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद रहें। वफ व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिनरजा ने मुख्यमंत्री से विमर्श कर 31 मार्च तक प्रदेश के सभी मदरसों को बंद करने का निर्देश दिया है। इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया से 6 पॉइंट की एडवाइज़री जारी की है। ऐशबाग ईदगाह के ईमाम व ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगीं महली ने एडवाइज़री कर कहा है कि सरकार और डॉक्टरों की सलाह पर अमल करें।एहतियाती क़दमो पर अमल करें, मस्जिदों बड़ा प्रोग्राम, जलसा या लम्बी तक़रीरें न हों। अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज़ अदा करें, दुआ माँगे। पाँचों वक़्त की नमाज़ से पहले वज़ू के वक़्त भी एहतियात बरतें। वहीं मुख्यमंत्री कल दिनांक18 मार्च  को  पूर्वान्ह  11:00 बजे प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में लोकभवन स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे। जिसमें राजधानी के सभी पत्रकारों से कवरेज कराने का निवेदन किया गया है।भाजपा के आयोजनों पर विपक्ष ने जोरदार हमला किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू" ने कहा कि एक तरफ तो एक स्थान पर चार से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों धारा 144 का सहारा लेने की बात सुनने में आ रही है। पर्यटन स्थाक 31 मार्च, स्कूल2 अप्रैल तक बंद किया गया है। सरकारी कर्मचारियों से घर से ही काम लिया जाय मुख्यसचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जा रही है, दूसरी ओर भाजपा अपने ऐसे राजनैतिक कार्यक्रम करने में जुटी है जिसमें चार से ज्यादा व्यक्ति उपस्थित हो रहे हैं। यह क्या है? विधानसभा में नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा भाजपा के कथनी और करनी में शुरू से ही अंतर रहा। बिना विपक्ष के अवरोध के शांतिपूर्ण चल रहे सदन को यह घोषित कार्यक्रम से पहले स्थगित करके लोकतंत्र की हत्या कर देने वाले लोग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी एहतियात बरतने के लिए भीड़ वाले स्थानों को बंद कर रहे हैं। मुझे तो यहां तक बताया गया कि गोरखपुर में कार्यकर्तओं को एक जिम्मेदार नेता ने धमकाया कि सक्रिय नहीं रहना है तो वरिष्ठ बन कर घर बैठ जाओ। भाजपा कार्यकर्ता डर के कारण सम्मेलन में नहीं जा रहे हैं।