लखनऊः निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म डॉ0 रोशन जैकब ने बताया कि प्रदेश के अन्य राज्यों से आने वाले उप खनिजों के वाहनों पर विनियमन शुल्क निर्धारित किए जाने के संबंध में शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।विनियमन शुल्क का भुगतान कर आई0एस0टी0पी0 जनरेशन हेतु प्रक्रिया की जानकारी के संबंध में ट्रांसपोर्टरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है । ट्रांसपोर्टरों का प्रशिक्षण दिनांक 5 मार्च 2020 को ,अपरान्ह 2:00 बजे से 5:00 बजे तक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
ट्रांसपोर्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 मार्च को -डॉ0 रोशन जैकब