मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 01 करोड़ 65 लाख अन्त्योदय योजना , मनरेगा तथा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं दिहाड़ी मजदूरों को एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने कहा कि इसके वितरण के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक जनपद में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए , जो यह सुनिश्चित करे कि इन राशन वितरण की दुकानों में 02 से ज्यादा लोग एक समय में एकत्र न होने पाएं । मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी ज्वाइंट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों के जिला चिकित्सालयों तथा 51 मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेटेड वॉर्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें । राज्य सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में मास्क , ग्लव्स तथा मेडिकल से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध है । उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उपचार से अधिक बचाव का महत्व है । मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सामग्री लोगों को सुचारु रूप से प्राप्त हो , यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कालाबाजारी , जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । 25 मार्च , 2020 से चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत सचल वाहनों के माध्यम से पूजन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए । इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी , अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल , अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी , प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद , प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल , सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
उत्तर प्रदेश 27 मार्च तक लॉकडाउन
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्य ाथ ने प्रदेश के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश को 27 मार्च , 2020 तक लॉकडाउन किये जाने का निर्णय लिया है । इस दौरान प्रदेश में किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी को रोका जाएगा । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि लोगों की आवाजाही कम से कम हो । मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लॉकडाउन की स्थिति में सभी आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि भीड़ तथा संवेदनशील क्षेत्रों में कप ! लगाकर स्थिति को नियंत्रित करें । मुख्यमंत्री ने सभी छात्र - छात्राओं , शिक्षकों , कर्मचारियों से सहयोग की अपील की है । उन्होंने कहा कि जो लोग जहां हैं , वहीं रहें । इससे वायरस के ट्रैवल मूवमेंट को रोका जा सकता है । उन्होंने औद्योगिक विकास आयुक्त को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि किसी भी श्रमिक के भुगतान में कटौती न होने पाए । साथ ही , उनको छुट्टी न दें , जिससे वे वहीं रहें अन्यत्र न जा सकें ।