विशेष रेलगाड़ियों का समय से चलाया जाना सुनिश्चित करें- राजीव चौधरी

  • 16 जोड़ी होली स्पेशल रेलगाड़ियों लगायेगी 430 फेरे



लखनऊ। आगामी होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीड-भाड की निकासी हेतु उत्तर रेलवे द्वारा किए गए इंतजामों तथा इस अवसर पर होली स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने की महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे, राजीव चौधरी ने, उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय बडौदा हाउस में आज आयोजित बैठक में समीक्षा की । इस अवसर पर उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे तथा उन्होंने होली विशेष रेलगाडियों और उत्तर रेलवे द्वारा होली पर किए गए इंतजामों पर चर्चा की । इस अवसर पर बोलते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि गत वर्ष चलाई गई 19 जोड़ी होली स्पेशल रेलगाड़ियों ने जहाँ कुल 324 फेरे लगाए थे कि तुलना में इस वर्ष 16 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं तथा ये कुल 430 फेरे लगायेंगी । स्पेशल रेलगाड़ियों के अलावा उत्तर रेलवे ने 32 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे  लगाकर उनकी यात्रा वहन क्षमता में भी वृद्धि की है ताकि रेलयात्रियों का सुविधाजनक आवागमन हो सके ।


बंद फाटक को पार करने के कारण हुई दुर्घटना


महाप्रबन्धक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे होली पर किए गए इंतजामों पर सतत् निगरानी बनाए रखे तथा विशेष रेलगाड़ियों का समय से चलाया जाना भी सुनिश्चित करें । इस वर्ष होली पर्व के अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष रेलगाडियाँ चलाई जा रही हैं । ये रेलगाडियां आनन्द  टर्मिनल से पटना, गया, लखनऊ, कामाख्या, कटरा, नई दिल्ली-वाराणसी/बरौनी, बठिंडा-वाराणसी, कटरा-वाराणसी, नंगलडैम-लखनऊ, हज़रत निजामुद्दीन-लखनऊ/पूणे, सहारनपुर-अम्बाला, चंडीगढ़-गोरखपुर, लखनऊ-कोलकत्ता तथा गाजियाबाद-अलीगढ़ के बीच एक दैनिक एम.ईएम.यू स्पेशल रेलगाड़ी भी शामिल हैं ।