लखनऊ । कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने गरीबो , दिहाड़ी मजदूरों , रेहडी दुकानदारों की रोजी रोटी छीन ली है । उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए गोमती नगर स्थित आई . आई . एल . एम . एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग , लखनऊ जो प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है के द्वारा सोमवार को जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं अनाज वितरण के अभियान का आरम्भ किया गया । आई . आई . एल . एम . की निदेशक डॉ० नायला रुश्दी ने इस अभियान के बारे मे कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सामाजिक दूरी बढ़ गई है । किन्तु लोग करीब आने लगे हैं ओर गरीब , असहाय व जरूरतमंदों की मदद के लिए मिलकर कदम बढ़ा रहे हैं । संकट की इस घड़ी में आई . आई . एल . एम . का यही प्रयास है कि कोई भूखा न रहे । डॉ० नायला ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आई . आई . एल . एम . परिवार के सभी सदस्य इस समाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । इस पुनीत कार्य में आवश्यक फंड कॉलेज के प्रबन्धन एवं कॉलेज के सदस्यों द्वारा एकत्रित किया गया है । उन्होने कहा कि ये हम सब का नैतिक दायित्व है कि इस मुश्किल घड़ी में समाज के उपेक्षित वर्ग की सहायता करें । उन्होंने बताया कि आई . आई . एल . एम . के प्रतिनिधि अगले 4 - 5 दिनों में जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचायेंगे । आई . आई . एल . एम . द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक कार्य के मुख्य संयोजक विवके कश्यप ने बताया कि आई . आई . एल . एम . परिवार के सभी सदस्यों ने फंड एकत्रित कर के खाद्य सामाग्री एवं अनाज का प्रबन्ध किया है । लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा करने के हमारे मिशन के तहत हमने 200 से ज्यादा खाद्य सामाग्री के पैकेट वितरित करने का निर्णल लिया है । आई . आई . एल . एम . के प्रतिनिधि ये कार्य स्वयं एवं एक समाज सेवी संस्था के साथ मिलकर करेगें । इस कार्यक्रम के प्रथम दिन आई . आई . एल . एम . के प्रतिनिधियों ने त्रिवेनी नगर क्षेत्र में खाद्य सामग्री एवं अनाज वितरण किया ।
आई . आई . एल . एम . एकेडमी ने जरूरतमंदों में किया खाद्य सामग्री का वितरण