अरनब गोस्वामी ने साम्प्रदायिक भावना को भड़काने व विद्वेष फैलाने की कोशिश की -  अजय कुमार " लल्लू "

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार " लल्लू " ने पालघर ( महाराष्ट ) में संतों की हत्या के पश्चात प्रमुख चैनल भारत के ऐंकर अरनब गोस्वामी ने साम्प्रदायिक विद्वेष से दिये व कथन के सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज कराई है । उन्होंने कहा कि अरनब गोस्वामी का टी . वी . न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत में प्रसारित कार्यक्रम को देखते हुए चैनल के प्रमुख एवं अरनब गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये ।

 

गौरतलब है कि मंगलवार को टी . वी . चैनल न्यूज बुलेटिन में कार्यक्रम के दौरान उसके एंकर अरनब गोस्वामी के भाषण का प्रसारण हआ है , जिसमें अरनब गोस्वामी ने पालघर ( महाराष्ट्र ) में हुई दो सन्तों की हत्या के सम्बन्ध में जो कथन प्रसारित किया था। वह साम्प्रदायिक भावना को भड़काने वाला भाषण होने के साथ - साथ भारत की कानून व्यवस्था के प्रति विद्वेष फैलाने वाला भाषण भी है ।अजय ने कहा कि अरनब गोस्वामी ने कहा है कि यदि हिन्दू सन्तों के बजाय किसी मौलवी व पादरी की हत्या हुई होती तो क्या शांति रहती । 80 प्रतिशत सनातन हिन्दू के सन्तों की हत्या पर मीडिया व सोनिया गांधी चुप हैं और कांग्रेस चुप है । और भी कई आपत्तिजनक भाषण अरनब गोस्वामी ने दिया है । यह कार्यक्रम पूरी तरह से हिन्दू जनमानस को साम्प्रदायिक करने के उद्देश्य से दिया गया है । इसका परिणाम देश में कोरोना की महामारी की वजह से लगाये गये लॉकडाउन में प्रचलित कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाला है और राजद्रोह है । ऐसे ऐंकर का भाषण भारतीय दण्ड विधान में सजायोग्य है और साम्प्रदायिक सौहार्द के खिलाफ है ।