बस्ती में पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया में टहलती मिलीं ७ महिलाओं समेत १० गिरफ्तार कर केस दर्ज किया

 


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। पूर्वी यूपी में कोरोना को लेकर संवेदनशील बस्ती जिले में संक्रमण की रोकथाम में जुटा प्रशासन अब और शख्त हो गया है। हॉटस्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में बेलगाम होकर टहलने वालों की तादाद पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस ने शुक्रवार को कड़ीं कार्रवाई की है। घूमते पाए गए ७ महिलाओं समेत १० लोगों पर न सिर्फ केस दर्ज किया है बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस कप्तान हेमराज मीणा व एएसपी  पंकज के निर्देशन में अधिकारियों ने शहर में मॉनिटरिंग की। इसपर हॉटस्पॉट एरिया में टहल रही सात महिलाओं तारा बेगम व साइमा निवासी रहमतगंज माली टोला, आबिदा व कलावती निवासी बेलवाडाडी, अफसरजान निवासी मिल्लतनगर, रीना राज निवासी टाउनक्लब, जाकरीन उषा निवासी टाउनक्लब को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके अलावा  शमीम पुत्र मुनीर अहमद निवासी रहमतगंज बेलवाडांडी, मुनौवर अली पुत्र लियाकत अली निवासी रफीकनगर,देवेश पुत्र रामकरन मौर्या निवासी संग्रामपुर श्रीपालपुर थाना वाल्टरगंज भी लॉक डाउन का उल्लंघन कर घूमते मिले।इन सबके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न अधिनियमों में केस दर्ज किया है। दसों गिरफ्त में आए अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई में पुलिस लग गई है। उधर डीएम आशुतोष निरंजन ने अफसरों की बैठक करके लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के सख्त निर्देश भी मातहतों को दिए हैं। जिससे कि बीमारी पर काबू पाया जा सके।