मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना से यूपी में सबसे पहले मरेे बस्ती के हसनैन के परिवार से संबंधित लोगों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में हसनैन के मौसा, चाचा और चचेरा भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन तीनों को मेडिकल कालेज के क्वारन्टीन सेंटर से यल वन हॉस्पिटल सीएचसी मुंडेरवा भेज दिया गया है। अब बस्ती में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें एक की मौत और चार ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय इलाज करा रहे कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 18 है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार हसनैन के मौसा इरफान अहमद (50) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इरफान का बेटा सुफियान और बेटी फारिया अंजुम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि इनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। अब तीसरी जांच व एंटीबॉडी टेस्ट के बाद इन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी। हसनैन के चाचा शाहिद अली (59) तथा उनका पुत्र साजिद अली (17) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सब पहले से ही मेडिकल कॉलेज बस्ती के रामपुर ब्लॉक में क्वारन्टीन हैं। रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को मुंडेरवा सीएचसी पर शिफ्ट कर दिया गया है। इनका निवास स्थान तुरकहिया पहले से हॉट स्पॉट घोषित है। वहां पर सैनिटाइजेशन व सफाई से लेकर अन्य निरोधात्मक कार्यवाही जारी है।
बस्ती में तीन और कोरोनाग्रस्त हुए, जिले में 23 हुए