लखनऊ। शासन के संज्ञान में आया है कि कुछ शिक्षा संस्थान कोरो ना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद होने के बाद भी छात्र छात्राओं से परिवहन शुल्क ले रहे हैं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, अराधना शुक्ला ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि व विद्यालय बन्द रहने तक छात्र - छात्राओं से परिवहन शुल्क न लिया जाये। उन्होंने कहा कि, किसी भी छात्र या अभिभावक को 03 माह का अग्रिम शुल्क जमा करने के लिए बाध्य न किया जाए। इसके कारण विद्यालय ऑनलाइन पढ़ाई से किसी छात्र - छात्रा को वंचित न करें। साथ ही शुल्क जमा न किये जाने के कारण किसी छात्र - छात्रा का नाम विद्यालय से न काटा ना जाए।
छात्र-छात्राओं से ने लिया जाये परिवहन शुल्क - अराधना शुक्ला