दारुल उलूम देवबंद का फतवा जारी, रमजान में मुसलमान लोकडाउन का पालन करें

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। देवबंद दारुल उलूम की जानिब से मुसलमानो के लिए रमज़ान के रोज़ों तरावीह की नमाज़ जुमे की नमाज़ के बारे में तफसील से फतवा जारी किया गया है। फ़तवा विभाग के मुताबिक़ तमाम मुसलमान बक़ायदगी से रोज़ों का एहतमाम करेंगे, जिन मस्जिदों में 5 लोगों को नमाज़ की इजाज़त है वहां पर कानून का पालन करते हुवे नमाज़ और तरावीह अदा की जाएगी। बाक़ी लोग रमज़ान के दरमियान अपने घरों में रहकर ही नमाज़ और तरावीह अदा करेंगे। लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। ईद की नमाज़ के लिए बाद में मुनासिब वक़्त पर ऐलान करने की बात कही गई है।