जब तक एक भी कोरोना का केस रहेगा, लॉक डाउन नहीं खुलेगा, यूपी का आंकड़ा 300 पार- अवनीश अवस्थी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।उत्तर प्रदेश के अपरमुख्य सचिव गृह ने सोमवार की नियमित ब्रीफिंग में बताया है कि यूपी में अब तक 305 कोरोना केस सामने आए हैं। पिछले24 घंटों में  27 नए केस मिले हैं, जिनमें 21 तब्लीगी जमातियों के हैं। उन्होंने आज फिर जोर देकर कहा कि तब्लीगी जमात की वजह से प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बढ़े हैं। ऐसे में संभावना है कि 14 अप्रैल के बाद भी लाकडाउन बना रहेगा। लॉक डाउन खुलने में अभी समय लग सकता है। प्रदेश में जब कोरोना का एक भी केस रहेगा तो लाकडाउन नहीं खुलेगा। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से निपटने के लिये लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) स्थित आपदा नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। तथा कोविड ऐप भी लॉन्च किया। उससे पहले कमांड हॉस्पिटल में एडमिट कर्नल और उनकी पत्नी के बाद अब उनके ढाई साल के पोते को हुआ कोरोना पॉजीटिव निकल गया। जिसे केजीएमयू में भर्ती कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत स्थिर बताया।बता दें कि यब बच्चा लखनऊ की पहले  कोरोना संक्रमित मरीज का पोता है। इस बच्चे में कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद प्रशासन शख्त हो गया। पुलिस ने सदर क्षेत्र में लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराते हुए किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया। पुलिस गाड़ी से ऐसा अनाउंसमेंट किया गया कि समय रहते सँभल जाइये, सतर्क हो जाइये, अपने साथ बच्चे को साँसत में आने से बताइये, घर में रहिये, सरकार व स्वास्थ्य विभाग की बात मानिये।