जमात पर टिप्पणी करने पर प्रयागराज में युवक की हत्या

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रयागराज से बहुत दुस्साहसिक घटना की खबर से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गयी।कोरोनावायरस के चक्कर में खून खराबा शुरू हो गया है। रविवार को करेली क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर कुछ लोग अखबार पढ़ते समय कोरोना के बढ़ते संक्रमण और तबलीगी जमात के मामले में चर्चा कर रहे थे। जमातियों के कारण फैले संक्रमण का नाम सुनकर वहां से गुजर रहे मुहल्ले के युवक ने विरोध जताया। जिसके बाद उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान उसने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर एक हमलावर को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस गांव में पहुंच गई। एसएसपी ने बताया कि करेली के बख्शी गांव निवासी 23 साल का लोटन निषाद नामक युवक कुछ लोगों के साथ रविवार सुबह लगभग 9:30बजे अखबार पढ़ते समय कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बातचीत कर रहे था। इस दौरान सड़क से दूसरी पक्ष का युवक गुजरा रहा था। उसने उनकी बात सुनकर आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई ।बताया जा रहा है कि इसके बाद हत्यारोपी युवक मोहम्मद सोना अपने घर गया और वहां से कुछ लोगों को लेकर पहुंचा। आते ही उसने लोटन निषाद को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ा दिया।मुख्य हत्यारोपी मुहम्मद सोना व एक हमलावर पकड़े जा चुके हैं। शेष की तलाश में दबिश दी जा रही है। घायल युवक को स्वरूप रानी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर गांव में हत्या के बाद तनाव बढ़ गया। लोगों का जमावड़ा लग गया।सूचना मिलते ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव,सीओ कोतवाली अमित करेली, थाना प्रभारी आशुतोष और खुल्दाबाद  पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो कोरोना वायरस डिबेट की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने पांच हमलावर होने की बात पुलिस को बताये है। गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद सोना बताया गया है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का स्वयं संज्ञान लिया है।उन्होंने आरोपी पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं।प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा भी ऐलान किया गया।लॉकडाउन में चाय की दुकान कैसे खुली, जांच कर जिम्मेदार पुलिस वालों पर कारीवाई का आदेश दिया गया है।