जमात से आये 16 में से 2 जमातियों की रिपोर्ट कॅरोना पॉजिटिव, एक बंगदेशी दूसरा झारखंड का

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। शुक्रवार को जौनपुर जनपद में दो और क्रोना पॉजिटिव मामले पाए गए। बुधवार को बड़ी मस्जिद में रह रहे 16 लोगों को क्वारेन्टीन कर, टेस्ट कराया गया था। ये सभी निजामुद्दीन दिल्ली की जमात में शामिल होकर के जौनपुर आए थे। इन 16 लोगों में 14 बांग्लादेश के थे एक पश्चिम बंगाल का था और एक रांची का था। सभी 16 लोगों की रिपोर्ट आ गई है जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। एक बांग्लादेशी है इस्माइल हुसैन जिनकी उम्र लगभग 21 वर्ष दूसरा यासीन अंसारी यह रांची के रहने वाला है, जिसकी उम्र लगभग 68 साल है। इन दोनों जमातियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है ।उनको जिला अस्पताल में भर्ती करके इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। डीएम डीके सिंह ने अपील है कि इस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इसका सभी लोग पालन करें जिससे संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैल न सके। लाकडाउन का कड़ाई से पालन करें। घरों से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, किसी अन्य को स्पर्श ना करें और ना ही कोई आप को स्पर्श करे। थोड़े-थोड़े अंतराल पर अपने हाथों को धोते रहें, सैनटाइज करते रहें। यह सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व है। ऐसा करके हम संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। बड़ी मस्जिद और वहां आस-पास का एरिया लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है। मस्जिद में रहने वाले अन्य लोगों को कोरेनटाइन कर दिया गया है।