लखनऊ। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलायक्तों, जिलाधिकरियों, पुलिस कमिश्नरों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को कोविड - 19 की रोकथाम एवं इसके संक्रमण से बचाव के लिए कहा है कि जिलों में तथा विशेष रूप से हॉट - स्पॉट क्षेत्रों में लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय । इस के लिए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक प्रातः शीघ्रातिशीघ्र मण्डी आदि खुलने के पहले से भ्रमण पर निकलें तथा लॉक डाउन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें ।
यदि कोई ट्रक अथवा मालवाहक वाहन यात्रियों के परिवहन में लिप्त पाया जाय तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय तथा उसे जब्त करने की कार्यवाही भी नियमानुसार सुनिश्चित की जाय ।
जिलों में आपात चिकित्सा प्रदान करने वाले चिकित्सालयों की सूची बनाई जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि उनमें प्रशिक्षण एवं सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त सामग्री ( PPE आदि ) उपलब्ध हो । सामान्य मरीजों के लिए स्थानीय आई०एम०ए० के पदाधिकारियों से विचार - विमर्श कर फोन पर परामर्श देने की व्यवस्था की जाय एवं ऐसे चिकित्सकों की सूची , फोन नं० एवं परामर्श का समय अंकित करते हुए जन सामान्य के लिए प्रकाशित की जाय ।
विभिन्न गोशालाओं एवं गो - संरक्षण केन्द्रों पर चारे एवं भूसा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण के लिए सोशल - डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता की पूरी व्यवस्था रखें । प्रत्येक राशन की दुकान हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाय तथा उनके सामने ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया जाय ।