कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव आयी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की कोरोना की पांचवी रिपोर्ट आखिर नेगेटिव आ ही गयी।एसजीपीजीआई के निदेशक राजेंद्र कुमार धीमान ने बताया कि कनिकाकपूर के पांचवीं रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण नहीं निकला  हालाँकि अभी कनिका कपूर अभी पीजीआई लखनऊ में ही रहेंगी। यदि कनिका कपूर की रिपोर्ट एक बार और नेगेटिव आ जायेगी तभी उन्हें यहां से डिस्चार्ज करने पर फैसला होगा। बता दें कि कनिका कपूर की लगातार चार रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। कनिका की पहली रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव निकलने से लखनऊ और कानपुर में हाहाकार मच गया था। माना जा रहा था कि लंदन से मुंबई और वहाँ से लखनऊ आकर कनिका कपूर जिन-जिन स्थानों पर गयीं वहाँ कोरोना वायरस फैला दी थीं। जिसके कारण राजधानी लखनऊ और कानपुर के जिन हाईप्रोफाइल पार्टियों में कनिका शामिल हुई थी उसमें शामिल हाईप्रोफाइल लोगों के होश उड़ गये थे। कनिका की लखनऊ की एक पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह शामिल हुए थे। उसी पार्टी में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह व यूपी सरकार के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता रंजीत सिंह जूदेव भी शामिल हुए थे। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने 15 दिन से ज्यादा खुद को आइसलोसन में कर लिया था। जबकि दुष्यंत सिंह संसद और राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसके कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वयं अपने खून की कोरोना जांच करवाया था। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने दोका सामना की बताया कि मेरी तो सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। लेकिन ऐहितिहातन हमने खुद को आइसोलेट कर लिया था।