कोरोना की आग में दहकता "आगरा" पॉजीटिव हुए 196  

  
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। आगरा अगर शहर में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार दिनभर कोई नया केस सामने नहीं आया तो बहुत तसल्ली लगने लगी थी। लेकिन रात को केजीएमयू से जब कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट जारी हुई तो आगरा के 24 नए केस पॉजीटिव निकले। अब आगरा में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 196 पर पहुंच गई हैं। गुरुवार रात तक यह आंकड़ा 172 पर था। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है और 12 लोग स्‍वस्‍थ होकर घर लौट चुके हैं। तब्‍लीगी मरकज से लौटे जमातियों में भी संक्रमण का आंकड़ा 73 पर पहुंच चुका है। हालांकि अब कोरोना वायरस के प्रकोप को कंट्रोल करने में सरकारी मशीनरी के साथ समाजसेवी संस्‍थाएं भी सक्रिय हैं। बस यदि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते रहें तो आगरावासी जल्‍द ही इस महामारी से निजात पा लेंगे। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 196 पर पहुंच गई है। शुक्रवार रात एक संक्रमित युवती के स्‍वस्‍थ होने पर उसे छुट्टी दी जा रही है। इस तरह ठीक हुए लोगों की संख्‍या 13 पर पहुंच जाएगी। आगरा में कोरोना संक्रमित जमातियों की संख्‍या 73 है। वहीं पारस हॉस्पिटल को सील करते हुए अस्‍पताल संचालक डा.अरिंजय जैन और उनके मैनेजर एसपी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।