कोरोना की वैक्सीन हेतु शरीर दान की घोषणा!


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। कोरोना की अभी तक न कोई दवा है और न ही कोई वैक्सीन। ऐसे में एक युवक ने कोरोना पर तैयार हो रही वैक्सीन के परीक्षण के लिये स्वेच्छा से अपना शरीर वैज्ञानिकों को सौंपना चाहता है। इस संदर्भ में उसने जिलाधिकारी बस्ती को एक पत्र भी दिया है। युवक राष्ट्र्रीय स्वयं सेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गोरक्ष क्षेत्र का प्रांतीय मंत्री है। राघवेंद्र सिंह नामक इस युवक ने एक वीडियो में कहा है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि कोरोना पर हो रहे परीक्षण के लिये वह अपना देह देने को तैयार है। सिंह ने कहा कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता है, जो राष्ट्र प्रथम की बात करता है। मैं राष्ट्र की सेवा में अपना शरीर समर्पित करने को तैयार हूं। राज्य सरकार या वैज्ञानिक जब चाहें तब हमको बुला लेंगे।