लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में आमजन की सेवा हेतु सतत् प्रयासरत है।
इस कठिन समय में सभी रेल कर्मी कर्मठता तथा तत्परता से अपनी डियूटी निभा रहे है। वर्तमान में मुख्य रूप से मालगाड़ियों एवं विशेष पार्सल गाड़ियों का संचालन तथा रेलवे अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। पिछले 21 दिनों के लॉक डाउन पीरियड में माल गाड़ियों का परिचालन भारतीय रेलवे में निर्बाध रूप से जारी है । सभी आवश्यक सामग्रियों की ढुलाई हेतु पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल खण्डों पर भी माल गाड़ियों का संचालन यथावत हो रहा है । इन माल गाड़ियों का परिचालन बाधित ना हो और इनके द्वारा जो भी अति आवश्यक सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा रही है वह समय पर पहुंच सके और गाड़ियों की रफ्तार कहीं पर ना रुके इस हेतु सिग्नल की कोई विफलता ना हो। रेलगाड़ियों का परिचालन और संरक्षा प्रभावित को सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के सभी कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक दृढ़ता पूर्वक दिन रात मेहनत और लगन से कार्य कर रहें हैं । इस दौरान बीच-बीच में अधिकारियों के द्वारा रेल खण्डों में जाकर स्टाफ का मनोबल बढ़ाया गया । विभाग के वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक के द्वारा समय-समय पर अपने कनिष्ठ अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके खंड के बारे में जानकारी ली जाती रही और उन्हें सामाजिक दूरी एवं अन्य सुरक्षात्मक शैली अपनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता रहा साथ ही उन्हें इस महामारी के दौर में अपना बचाव करने हेतु कोरोना प्रोटेक्टिव किट भी दिए गए। लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के सभी कर्मचारियों के जज्बे को हम सलाम करते हैं और उनके द्वारा इस कठिन परिस्थिति में अपने कार्य को तत्परता पूर्वक करने हेतु सभी उनकी प्रशंसा करते है।
लॉक डाउन पीरियड में माल गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रूप से जारी